थाना रामपुर मनिहारान,थाना देवबंद एवम थाना गंगौह प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई

खबर सहारनपुर के थानों से

 

थाना देहात कोतवाली,थाना कुतुबशेर,थाना मण्डी,थाना फतेहपुर,थाना जनकपुरी,थाना रामपुर मनिहारान,थाना देवबंद एवम थाना गंगौह प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई

 

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस ने एक वाहन‌ चोर को चोरी की बाईक के साथ किया गिरफतार

 

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,दहेज व मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ साथ 3 तलाक देने वाला हुआ गिरफ्तार

 

थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीमों की 3 बड़ी कार्रवाई

इंस्पेक्टर हदय नारायण की पुलिस टीमों को 2 मामलों मे मिली जबरदस्त कामयाबी,अवैध शराब तस्कर गिरफतार,19 पव्वै अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद

 

इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़े 2 शातिर नशा तस्कर,7 ग्राम अवैध स्मेक,इलेक्ट्रॉनिक कांटा,देशी तमंचा,कारतूस एवम नाजायज छुरा हुआ बरामद

 

इंस्पेक्टर एचएनसिंह की ही पुलिस टीम ने पकड़े 4 अवैध शस्त्र धारक बदमाश,पिस्टल,देशी तमंचा, कारतूस एवम दो बाईक बरामद

 

इंस्पेक्टर थाना मण्डी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान पकड़ा युवतियों से अश्लील हरकतें करने वाला

 

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमों की 3 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार

 

थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की भी शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,35 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफतार

 

थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने भी लड़की को‌ बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को किया गिरफतार , पोक्सो एक्ट भी लगाई गई

 

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास में 2 बाल अपचारियों को किया गिरफतार,बाईक व अवैध असहला किया बरामद

 

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने किया कार चोरी की घटना का सफल अनावरण,चोरी की कार के साथ शातिर चोर गिरफ्तार,3 वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया अनेकों चोरी की घटनाओं का भंडाफोड़,3 चोर अनगिनत बैंटरो,इन्वर्टर व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई

 

 

इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर अनिकेत उर्फ अंकित पुत्र शिवकुमार कश्यप निवासी चकहरेटी थाना जनकपुरी को एक चोरी की बाईक के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह शातिर वाहन चोर अपनी बाईक पीछे की और मोड़ भागने का प्रयास करने लगा,जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा कदीम चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने मय हमराही फोर्स के साथ के साथ एक ऐसे अभियुक्त हसीन पुत्र मकिम निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को गिरफतार किया।जिसने अपनी पत्नी नाजिस्ता को दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर 3 तलाक दे दिया था।पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हसीन को गिरफतार कर लिया।इसके अतिरिक्त थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान चकआदमपुर सड़क किनारे आम के बाग के पास से 2 स्मेक तस्करो नौशाद पुत्र जमशेद निवासी उमेर गार्डन ‌रामगढ एवम मुबारिक पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी दाबकी गुर्जर थाना देहात कोतवाली को 7 ग्राम अवैध स्मेक,इलेक्ट्रॉनिक कांटा,एक देशी तमंचा, कारतूस सिल्वर फोएल पन्नी एवम नाजायज छुरे के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान सर्किट हाउस के सामने खाली पड़े मैदान स्थित सड़क से एक शराब माफिया रजनीश पुत्र बलजीत निवासी ग्राम लकड माजरा थाना सदर बाजार को 19 पव्वै अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार व आशीष कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ मानकमऊ नहर पार से चैकिंग के दौरान 4 बदमाशों शोएब पुत्र मुफिद अहमद निवासी खाताखैडी थाना मण्डी,समद‌ पुत्र जुल्फाम,आरिफ पुत्र अनीस एवम आवेश पुत्र मंसूर तीनों ही निवासी ग्राम ठोकरपुर थाना गागलहेडी को एक देशी पिस्टल,देशी तमंचा,कारतूस एवम दो नाजायज छुरी के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की तीन अलग अलग पुलिस टीमों ने 3 शातिर वारंटी किए गिरफ्तार। इंस्पेक्टर सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक शातिर वारंटी रिहान पुत्र सलीम निवासी विश्वास नगर को दबिश के दौरान किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने भी जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी अमजद पुत्र मौहम्मद हसन उर्फ निन्ना हसमत कालोनी पुराना कलसिया रोड को किया गिरफतार। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकरकी ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वारंटी अनुराग जैन पुत्र चक्रेस जैन निवासी प्रताप नगर को भी किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम सुनील कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आती जाती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले तालिब पुत्र कुर्बान निवासी ताज पैलेस 62 फुटा रोड को किया गिरफतार।जबकि थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान गांव फतेहपुर से एक बड़े शराब तस्कर सावेज पुत्र शमशाद निवासी ग्राम भैसंराऊ को 35 पव्वे अवैध देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विक्रांत भडाना एवम आशीष कुमार ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पोक्सो एक्ट के मामले लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त आमीर पुत्र स्व,माजिद‌ निवासी ग्राम उमाही कोटा को जिला अस्पताल के पीछे से किया गिरफतार।अभियुक्त पर पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की गई।जबकि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द ने भी मय हमराही फोर्स के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान वांछित दो बाल अपचारियो को हत्या के प्रयास मामले में चैकिंग के दौरान अम्बोली मोड़,शामली रोड से किया गिरफतार।जिनके कब्जे मौके से एक बाईक,देशी तमंचा एवम कारतूस के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल बिट्टू, कांस्टेबल शुभम एवम यशवीर के सहयोग से एक आल्टो कार चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर आदित्य सोम पुत्र निशांत सिंह निवासी गांव रार्धना सरधना मेरठ हाल पता जनपद अम्बाला हरियाणा को चोरी की कार के साथ उत्तराखंड बार्डर डंकों वाले तिराहे से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस कार चोरी की घटना की रिपोर्ट वादी धर्मेन्द्र निवासी खेडा मुगल ने थाना देवबंद में लिखाई थी,जिसके बाद इस कार चोर की गिरफ्तारी हुई।और यही नहीं *इंस्पेक्टर सुनील नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक केपी सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए 3 शातिर वारंटियों इस्लाम पुत्र खुर्शीद उर्फ रहमत कस्बा देवबंद,माडा उर्फ माठा पुत्र श्यामू एवम अनील पुत्र श्यामू निवासी ग्राम कुरड़ी खेड़ा को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार व नीरज कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान विधार्थी गंगौह बाईपास रोड से अनगिनत चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एवम एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले तीन शातिर चोरो‌ गुलबहार पुत्र निसार निवासी ग्राम इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान,साहिब पुत्र सलीमुद्दीन निवासी ग्राम नसरूल्लाहगढ थाना नकुड एवम इसरान पुत्र इकराम निवासी सलेमपुर को चोरी के बेइंतहा बेटरे,बेट्री एवम इन्वर्टर के साथ किया गिरफतार।पुलिस इस मामले में बडे ही तेजी के साथ इन चोरों की गिरफ्तारी की।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment