विराट इनामी दंगल का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव रहे मौजूद

विराट इनामी दंगल का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव रहे मौजूद।

 

मामला विकासखंड कमासिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेर्रांव का है जहां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक पहलवानों ने दिखाएं अपने दांव पेंच लगभग दो दर्जन पहलवानों ने मल युद्ध का किया प्रदर्शन जिसमें महिला पहलवान भी रहीं शामिल। वहीं पर क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव ने अपने संबोधन में आज के नवयुवक समाज को मल्य युद्ध एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद व नशा मुक्त होना बताया क्षेत्र का विकास तभी होगा जब नौजवान युवा आत्मनिर्भर एवंअनुशासित रहकर के कार्य करे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष यादव महासभा के देवराज यादव, जिला अध्यक्ष यादव महासभा, प्रीतम यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, पप्पू यादव,राजकुमार यादव, रज्जन प्रधान परसौली, लवलेश यादव ,फूलचंद यादव, कुसुम पाल यादव प्रधान तरायां, सभाजीत यादव, छोटू यादव, रामेश्वर, देवनाथ प्रधान जामू उमानंद सिंह ,दीवान सिंह तोमर जिला पंचायत सदस्य, विजयपाल सिंह प्रधान दतौरा सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राममूरत सिंह यादव, आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment