पत्रकार एकता संघ के नवनिर्मित पदाधिकारियों को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने दिलाई शपथ

0
14

महराजगंज जनपद के पत्रकार एकता संघ जिला ईकाई महराजगंज के बैनर तले रविवार को निर्विरोध चुने गए नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा महराजगंज के तहसील निचलौल स्थित शगुन मैरेज हाल में शपथ ग्रहण दिलाई गई।उसके बाद अतिथियों को पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला एवं बुके और अंगवस्त्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में वहीं दूसरी ओर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण दिलाया गया। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने शगुन मैरेज हाल में उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए धन्यवाद देते हुए पत्रकारिता न्यायपालिका का चौथा स्तम्भ बताया।और साथ ही साथ पत्रकार को समाज का एक दर्पण मानते हुए कहा कि एक पत्रकार ही हम सबको समाज में हो रहे अच्छे और बुरे कार्यों को दिखाने का कार्य करता है।और निरंतर कार्य करता रहता है।इसलिए सभी पत्रकार का सम्मान करना चाहिए।

जिला संवाददाता महराजगंज अरविन्द पटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here