हनुमान जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए

0
20

नारायणगंज मंडला तहसील नारायणगंज मैं दक्षिणी मुखी हनुमान मंदिर मैं विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं सुंदरकांड के साथ रैली निकाली गई इसी तरह दुर्गा व्यामशाला नारायणगंज में समस्त पहलवानों के द्वारा हनुमान जयंती पर वाहन रैली निकाली गई जो कि पूरेनगर में भ्रमण कर बालाई नदी के किनारेबड़ी माई मंदिर मेंसमापन किया गया इसी तरह हितकारिणी स्कूल नारायणगंज में दक्षिणी मुखीहनुमान मंदिर मेंभंडारा का आयोजन किया गया एवं महिलाओं द्वारा सुंदरकांड किया गयाबस स्टैंड नारायणगंज मैं हनुमान मंदिर मैं हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया गया नारायणगंज के शनि मंदिर एवं हनुमान मंदिर में भी समस्त श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं हनुमान चौक पड़रिया मैं प्राचीन मंदिर हनुमान जी केभक्तों द्वारा सुंदरकांड संगीतमय किया गयाऔर रैली निकाली गई बड़ा चौराहा नारायणगंज मैं दक्षिणी मुखी हनुमान मंदिर जोकि विगत125 वर्ष पुराना यह मंदिर सिद्ध हनुमान दक्षिणी मुखी मंदिर के नाम सेजाना जाता हैयहां पर हर व्यक्ति कीमनो कामनापूर्ण होती हैंयहां पर पंडित सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पूजा अर्चना कर ध्वजा एवं चोला चढ़ाया गया हनुमान जयंती पर जगह-जगह वाहन रैली एवं भंडारे का आयोजन किया गया पूरा नगर धर्म मय हो गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त मंदिरों के पुजारी एवं क्षेत्रवासियों का सहयोग रहा इसमें रैली में पुलिस विभाग का भी सहयोग सराहनीय रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here