
*स्वस्थ तन और निरोगी काया के लिए प्रतिदिन करें योग -जयंती राजपूत*
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी
राठ (हमीरपुर) आज दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के तत्वाधान रामलीला मैदान में योग प्राणायाम शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ऊर्जावान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत और नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनिवासन बुधौलिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसने योग प्रशिक्षक शिव प्रकाश गुप्ता जिला प्रभारी ने ताड़ासन वृक्षासन पादहस्तासन आदि आसन एवं अनुलोम विलोम कपालभाति भ्रामरी का अभ्यास कराया इसी क्रम में अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय राठ के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया जिसमें डॉ अमित कुमार शर्मा प्राचार्य,सहायक प्रोफ़ेसर राकेश कुमार, सहायक प्रोफेसर मनोज शास्त्री, कार्यालय प्रभारी बाबूलाल ने भी प्रतिभाग किया l
प्रशासन की ओर से उरई रोड स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल में योग शिक्षक सुरेश कुमार सोनी और मूलचंद सैनी जी के द्वारा प्रोटोकॉल के अंतर्गत योग अभ्यास कराया गया जिसमें एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे एस,पी विश्वकर्मा प्रभारी तहसीलदार धनराज सिंह पुलिस अधीक्षक, राजेश कुमार वर्मा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद डॉ हरी प्रताप योग शिक्षक राजकुमार गौतम और स्कूल के शिक्षक और स्टाफ ने योग प्राणायाम किया
वहीं नगर के गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार के चन्द्रशेखर मिश्रा और लक्ष्मण लाल त्रिपाठी ने गायत्री परिवार के लोगों के योग प्राणायाम किया
मुस्करा के विकासखंड कार्यालय में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी और संगठन मंत्री हारस्वरूप व्यास ने योग प्राणायाम कराया कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनीषा अनुरागी और ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण दादी एवं जिला पंचायत सदस्य करन सिंह दद्दू ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर ब्लॉक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने योग प्राणायाम किया वही अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला में भी योग प्राणायाम कराया गया जिसमें बीटीसी के प्रशिक्षु, प्राचार्य रमेश चंद्र, राघवेन्द्र, सुरेश चन्द्र सक्सेना, सबनम खान, दमयंती विश्वकर्मा, सद्दlम के अलावा सभी स्टाफ उपस्थित रहा l