उरई : अवैध शराब बनाने बेचने वाले की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर

0
219

उरई जालौन। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद झांसी जालौन एवं ललितपुर को हत्या, बलात्कार, महिला सम्बन्धी अपराधों एवं अन्य जघन्य अपराधों में एन०एस०ए० एवं गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने व अपराधियों को चिन्हित कर सम्पत्ति जब्त किये जाने के आदेश दिये गये थे। तथा अवैध शराब के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में निर्देश देकर कड़ी कार्यवाही कराये जाने के आदेश दिये गये थे। आदेश का पालन करते हुए जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने जल्द व्हाट्सएप नंबर (9454417454) जारी किया और साथ ही हम जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग अगर कहीं अवैध शराब से बेची जा रही या बनाई जा रही तो उसकी सूचना दें। सूचना देने वालों को पुलिस सम्मानित करेगी पुरस्कार भी देगी। प्रदेश में हो रही अवैध शराब से मोतो को लेकर जनपद जालौन पुलिस पहले से ही सक्रिय थी। जनपद के अंदर कई बड़ी कार्रवाई भी की गई। इन कार्रवाई का असर यह हुआ कि जनपद में अवैध शराब नाम की कोई चीज अब ना तो बेची जा रही। और ना ही बन रही। कुछ इलाके छोड़कर जहां पुलिस मीडिया जनता की नजर नहीं है। उन्ही इलाको का पता करने के लिए अवैध शराब माफिया को कार्रवाई करने के लिए फिर पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़े कदम उठाए गए और व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की गई साथ में पुरस्कार देने की घोषणा की गई, साथ ही जो सूचना देगा उसकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। बताते चलें पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा कुछ बिंदुओं को प्रमुखता से देखते हुए आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि विगत 10 वर्षों में जिन थाना क्षेत्रो में अधिक मात्रा में शराब बरामद हुयी है उनकी सूची
बनाकर सत्यापन करा लिया जाये कि अब वहां पर इस प्रकार की कोई गतिविधि संचालित नही हो रही है यदि संचालित हो रही है तो कठोर कार्यवाही की जाये अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब के व्यापार / भण्डारण में लिप्त अपराधियों / सिडिकेट का पता लगाकर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही एवं सम्पत्ति जब्त करायी जाये । विगत में अवैध शराब के पंजीकृत प्रकरणों में अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहियां की गयी है एवं उनमें जो अपराधी अभी तक गिरफ्तार नही हुये है, उनका अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाये तथा सूची बनाकर इस कार्यालय को प्रेषित की जाये। अवैध शराब की रोकथाम हेतु निष्कर्षण, व्यापार एवं भण्डारण के सम्बन्ध में लोगो से सूचनाये प्राप्त करने हेतु एक WhatsApp नम्बर निर्गत करने एवं उसका प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया ताकि आम जनमानस अवैध शराब के सम्बन्ध में पुलिस को गोपनीय रूप से प्रमाणिक सूचनायें देकर अवैध शराब के कारोबारियों की कमर तोड सके तथा सूचना देने को प्रोत्साहित करने हेतु भी कहा गया है

रिपोर्ट रोहितसोनी जिला ब्यूरो जालौन

 IPS Dr. Yash veer Singh IPS 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here