कोविड वैक्सीनेशन अभियान सुचारू रूप से जारी

0
215

जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान सुचारू रूप से जारी

9706 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान सतत जारी हैं। सोमवार 14 जून को 9706 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि प्रतिदिन उच्च जोखिम वाले समूहों का टीकाकरण किया जा रहा है। नागरिक टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 14 जून को जिले की 60 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।

कोविड19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 9706 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।

होशंगाबाद में 1634, बाबई में 803, व डोलरिया में 980, इटारसी में 1297, सिवनी मालवा में 1090, पिपरिया में 1495, सोहागपुर में 806, केसला में 1032 एवं बनखेड़ी में 569 हितग्राहीयो को कोविड का टीका लगाया।

होशंगाबाद इंडियन tv न्यूज़ चैनल

ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here