Follow Us

ग्राम पंचायत करकी के ग्रामीण हितग्राहियों ने जिला कलेक्टर शहडोल से करकी रोजगार सहायक के कारनामो की शिकायत।

ग्राम पंचायत करकी के ग्रामीण हितग्राहियों ने जिला कलेक्टर शहडोल से करकी रोजगार सहायक के कारनामो की शिकायत।

लोकेशन:- शहडोल

शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत करकी में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हितग्राहियों से घूस के कारनामो की शिकायत अब कलेक्टर शहडोल तक पहुच गयी है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत करकी में रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर हितग्राहियों से घूस के नाम पर रकम की खबर को इंडियन टी वी न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था। लम्बे अरसे से घूस देने के बाद भी आधे अधूरे पड़े आवासों से परेशान हितग्राहियों ने आखिरकार जिला कलेक्टर कार्यालय शहडोल में ग्राम पंचायत करकी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शिकायत के माध्यम से करकी रोजगार सहायक द्वारा ली गईं राशि के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने एवं रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत करकी से अन्यत्र कही स्थानांतरित करने की मांग की है। केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का होता ऐसा हश्र सबका साथ और सबका विकास के सपने को कैसे सम्भव होने देगा जब सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुचाने वाले ही भ्रस्टाचार में संलिप्त हो जाएंगे।

इंडियन टी वी न्यूज़ के लिए ब्यरो चीफ बी के तिवारी के साथ हिमांशु गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Comment