जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
आज नगर भृमण के दौरान अन्य अन्य मंडलो में विराजमान देवी जी के भिन्न भिन्न रूप देखने को मिले जिसमे सर्वप्रथम नवोदित मंडल की हसमुख दृश्य वाली मूर्ति देखने को मिला जिसे अमरवाड़ा के सिंगोड़ी हर्रई के पवन प्रजापति ने अपनी कल्पना का एक अलग ही रूप देकर आम जनता का मन मोह लिया उसी तारतम्य में पवन प्रजापति को नवोदित मंडल छपारा ने आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें मालार्पण कर स्वागत किया,झंडा चोंक में विराजी देवी जी की झांकी सजाई गई है तो वही परधानी मोहल्ले में कालो की काल महाकाली जी का अदभुत दृश्य देखने को मिला,ऐसी ही तकिया वार्ड में भी देवी जी का सादगी भरा स्वरूप एवं शंकर मढिया में मातारानी की सुंदर मूर्ति का नजारा मनमोहक नजर आया