
राजस्थान करौली जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र के जोडली गांव में बीती रात करीब 10:00 बजे अज्ञात कारनो से सरसों के खेत में आग लग गई।और खलिहान में काट कर रखी सरसों की फसल जलकर राख हो गई। जोडली गांव निवासी किसान रामदयाल मीणा ने अपने 5 बीघा खेत में सरसों की फसल की कटाई के बाद खलिहान में सूखने और कुटाई के लिए रखी हुई थी। लेकिन मंगलवार रात अचानक से खलिहान में रखी हुई फसल में आग लग गई। आग की सूचना पर पीड़ित किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में फसल जलकर राख हो गई।पीड़ित किसान ने बताया आग से लखो रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने से हुए नुकसान के कारण किसान और उसके परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। किसान ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है
*इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान।*