
आवास आवंटन मे बड़े पैमाने पर हेराफेरी
बिसवाँ (सीतापुर ) सरकार चाहे जो आवास आवंटन के लिए दिशार्निदेश बनाए लेकिन जमीनी स्तर पर प्रधान व पंचायत सचिव की मनमानी के आगे सब कुछ फेल हो रहा है जिसका जीति जागता उदाहरण बिसवाँ ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुरेरा के लालुर के पुरवा मे दिखा यहां की निवासिनी फूलकुमारी पत्नी दीनदयाल बताती है कि हम आपने परिवार के साथ झोपड़ी मे गुजर बसर कर रही हूँ हमको आवास नही मिला है कठिन मौसम जाड़ा बरसात मे काफी कठिनाइयोंका सामना करना पड़ता है आवास पाने के लिए कक बार प्रधान से कहा प्रधान ने 40 हजार रूप ये माँगे कहा जब तक पैसा नही दोगी आवास नही मिलेगा जाओ चाहे जिसके पास हम जो करेंगे वही होगा जब आवास के लिए पंचायत सचिव से कहा तो उनके द्वारा भी पैसे की माँग की गयी कहा 40 हजार रुपया लेकर आओ 8 दिन के अन्दर आवास का पैसा तुम्हारे खाते मे आ जाएगा नही तो शिकायत करती रहो जांच करने हम ही आएँगे तुम्हारा घर पक्का दिखाकर अपात्र कर देंगे आख्या हम भेजते रहेंगे प्रधान ने अपने च्चे पुनीत को प्राथ्रिनी के पास भेजा कहा जाओ आवास के लिए खाता खुलवाने के बहाने जो भी पिसा मिले वह पैसा ले आओ पुनीत प्रथ्रिनी 5 हजार रुपये ले गये 2 साल हो गये न आवास मिला न पैसा प्रथ्रिनी द्वारा पुनीत से पैसा माँगा गया तो गाली देकर भाग दिया पुनीत ग्राम पंचायत मे सरकार योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसा वसूलने का काम कर रहा है यह सब प्रधान व पंचायत सचिव की मिली भगत से कर रहा है जो लोग पैसा दिए है उनको आवास मिल गया है उनका घर पहले से पक्का बना है रूपलाल पुत्र मैकू,बच्क्षराज पुत्र मैकू,अलखराम पुत्र हमारी,सुन्दर पुत्र चन्द्भाल इन लोगों के पहले से पक्का बना हुआ था पैसा लेकर आवास आवंटित किया गया है ऐसै ही ग्राम पंचायत मे बहुत सारे पक्के मकान वाले साधन सम्पन्न लोगों को पैसा लेकर आवास आवंटित किए गये है इसके संबंध मे प्रार्थनी द्वारा जिला अधिकारी महोदय, परियोजना निदेशक महोदय, जिला विकास अधिकारी महोदय, एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को प्रार्थना पत्र दे चुकी है परन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ आज भी आवास की आस मे झोपड़ी मे गुजर बसर करने को मजबूर है. . अनुराग दीक्षित ब्यूरो चीफ सीतापुर