
अत्यंत दुखद फिर से बुंदेलखंड में जंगलराज बांदा जिले को एवं प्रशासन को हिला देने वाली डकैती या हत्या का प्रयास बांदा जिले के मरका थाना के ग्राम पंचायत मऊ के कुसमीहन पुरवा दुर्दांत बदमाशों ने श्री संतोष गौतम मामा जी और परिवार में मां और पत्नी थी घर के अंदर 10 12 लोगों ने रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक मारपीट गाली गलौज करते रहे और जो भी मिला सब लेकर चले गए बांदा जिले की इतिहास में लगभग 15 20 सालों में पहली ऐसी बड़ी घटना