कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार,

लव कुमार तहसील रिपोर्टर पटियाली जनपद कासगंज इंडियन टीवी न्यूज़

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से पांच अदद तमंचे देशी 315 बोर, 01 तमंचा अधबना 315, एक अदद बन्दूक देशी 12 बोर, 04 कारतूस जिन्दा 7.62 mm, 01 कारतूस जिन्दा 5.62 mm एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।*

कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.02.2024 को क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना पटियाली एवं एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में थाना पटियाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित दो अभियुक्तगण 1. तोताराम पुत्र दुर्विजय 2. रोहित पुत्र जयनन्द नि0गण ग्राम सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिनके कब्जे से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित– पांच अदद तमंचे देशी 315 बोर, एक तमंचा अधबना, एक अदद बन्दूक देशी 12 बोर, 04 अदद कारतूस जिन्दा 7.62 mm, एक कारतूस जिन्दा 5.62 mm एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है कार्यवाही के दौरान मौके से दो अभियुक्तगण घने जंगल व झूंड-सरपत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है । जिनकी तलाश की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण तोताराम व रोहित नि0गण उपरोक्त थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद से अवैध शस्त्र फैक्ट्री के अभियोग मु0अ0स0 234/23 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम में वांछित चल रहे थे जिनके विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट जारी है तथा दोनों अभियुक्तगण थाना कम्पिल के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है ।*

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 59/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
• तोताराम पुत्र दुर्विजय नि0 ग्राम सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
• रोहित पुत्र जयनन्द नि0 ग्राम सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।

*अभि0 तोताराम का आपराधिक इतिहास*
• मु0अ0सं0 234/2023 धारा 3/5/25 आयुद्ध अधि0 थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
• मु0अ0सं0 284/2016 धारा 147/148/149/307/323/332/353 भादवि व 31(ए) क्रि0लॉ ऐक्ट
• मु0अ0सं0 62/2016 धारा 147/148/149/302 भादवि थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
• मु0अ0सं0 124/2019 धारा 147/435/504/506 भादवि थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
• मु0अ0सं0 285/2016 धारा 147/148/149/307/323/452/504/506 भादवि
• मु0अ0सं0 186/2021 धारा 147/148/149/307/332/353 भादवि व 7 दंडविधि अधि0
• मु0अ0सं0 286/2021 धारा 25/27 आयुद्ध अधि0 थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
• मु0अ0सं0 155/2015 धारा 3(1) गैगस्टर ऐक्ट थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
• मु0अ0सं0 20/2024 धारा 147/323/452/504/506 भादवि थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
• मु0अ0सं0 130/2017 धारा 307/504/506 भादवि थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद ।
• मु0अ0सं0 59/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

*आपराधिक इतिहास अभि0 रोहित*
• मु0अ0सं0 186/2021 धारा 147/148/149/307/332/353 भादवि व 7 दंडविधि अधि0 थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद
• मु0अ0सं0 290/2021 धारा 25(3) आयुद्ध अधि0 थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद
• मु0अ0सं0 20/2024 धारा 147/323/452/504/506 भादवि थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद
• मु0अ0सं0 234/2023 धारा 3/5/25 आयुद्ध अधि0 थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद
• मु0अ0सं0 124/2019 धारा 147/435/504/506 भादवि थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद
• मु0अ0सं0 242/2019 धारा 304 भादवि थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
• मु0अ0सं0 132/2023 धारा 3/5/25 आय़ुद्ध अधि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज
• मु0अ0सं0 59/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

*बरामदगी –*
• पांच अदद तमंचे देशी 315 बोर,
• एक तमंचा अधबना,
• एक अदद बन्दूक देशी 12 बोर,
• 04 अदद कारतूस जिन्दा 7.62 mm,
• एक कारतूस जिन्दा 5.62 mm
• शस्त्र बनाने के उपकरण आरी,सुम्भी, पंखा, भट्टी, रेती, नाल,पाइप, पम्प, हथोड़ी, छेनी, लोहे के नाल, ब्लेड, रेगमाल, बाल्टी, बर्मा, सिडासी, लोहे की कटी पत्ती, कटर, लकड़ी के टुकड़े आदि ।

Leave a Comment