Follow Us

डिंडोरी। जिले का लाल बना लेप्टिनेंट, जिले में खुशी की लहर

6 दिसम्बर 1999 में जन्मे दिव्यांश जैन ने डिंडोरी जिले का नाम रोशन करते हुए नेशनल डिफेन्स एकेडमी (राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थान) में लेप्टिनेंट के पद में सिलेक्शन हुआ । वर्तमान में दिव्यांश जैन 57 , माउंटेन डिवीज़न सिग्नल रेजिमेंट मणिपुर में अपना कार्यभार सम्भालेंगे । डिंडोरी जिले में प्रथम आगमन पर नगरवासियों और विधायक ओमकार सिंह मरकाम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत और अन्य लोगों ने कालेज तिराहे से भव्यस्वागत करते हुए रानी अवंतीबाई चौक से होते हुए भारतमाता चौक से दिव्यांश जैन के निवास स्थान खनूजा कॉलोनी तक किया गया जगह जगह भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आतिशबाजी भी किया। पूरे नगर में खुशी का माहौल बना रहा। दिव्यांश जैन ने बताया कि मिल्ट्री में जाना चाहिए और देश सेवा करना चाहिए । दिव्यांश जैन के पिता ने बताया कि मेरी हमेशा से मिल्ट्री फोर्स जॉइन करने की तमन्ना थी लेकिन मेरा चयन नही हो सका तब मैंने अपने दोनों बेटों को मिल्ट्री जॉइन करने की सलाह दी जिसमे आज मेरा बड़ा बेटा दिव्यांश मेरे सपने को साकार किया । वही दिव्यांश जैन पूरा श्रय अपनी माँ को देते नजर आए ।

 

 

Leave a Comment