
राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
राजगढ़ नगरपालिका सीएमओ तहसिलदार, और थाना प्रभारी की मौजूदगी में सड़क से लगे अवेध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही,कही समझाईश तो कही कार्यवाही
जिला मुख्यालय राजगढ़ मे खिलचीपुर नाके पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुकानदारों ने रोड की तरफ दुकाने संचालित करने से यह हादसो को आमंत्रण देना जैसा अतिक्रमण किया गया है!
हालाँकि जिला प्रशासन समय समय पर ऐसी कार्यवाही करता आया लेकिन नतीजा कुछ दिनों बाद फिर ऐसी ही स्थिति पुनः निर्मित होकर दुकान दार सड़कों मोटर साइकिल रखते हुए रोड को जाम कर देते है जिससे आवागमन मे परेशानी साफ देखी गई है!
राजगढ़ नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता, तहसिलदार अनिल शर्मा, थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर पूरी टीम के साथ यह सड़क से लगी दुकानों को समझाईश् देते हुए अतिक्रमण हटाया गया है!
सीएमओ श्री रवि गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण की कार्यवाही से पहले इन्हे समझाईश दी गई थी पालन न करने पर यह कार्यवाही की गई है और आगे भी पुरे नगर मे यातायात प्रभावित न इसके लिए हमारी कार्यवाही जारी रहेगी!
इस दोरान क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह यादव भी मौजूद थे उन्होंने भी सड़क पर होने वाले जाम को जायज मानते हुए नियमानुसार कार्यवाही की बात की गई!
*इनका कहना*_ हमने पहले सूचना और समझाईश दी थी उसे गंभीरता से नही लिया, यातायात प्रभावित हो रहा है ऐसे मे आज नगर पालिका और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़क से सटे अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की है जो आगे भी जारी रहेगी!! श्री रवि गुप्ता Cmo नगर पालिका Rajgarh