
युवा व्यापारी संघ के होली मिलन कार्यक्रम में बार बालाओं के ठुमके के साथ! कांग्रेश हो या भाजपाई सभी दिखे एक मंच पर
युवा व्यापारी संघ के होली मिलन कार्यक्रम में बार बालाओं के ठुमके के साथ! कांग्रेश हो या भाजपाई सभी दिखे एक मंच पर!
युवा व्यापारी संघ के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रद्युम्न सिंह ने नेताओं को चिढ़ाते हुए होली के रंग में गाना गाया खाए गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे नेताओं में इस गाने की वजह से कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि चुनावी माहौल में
पहुंचे बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह भा जा पा में रहकर भाजपा को छोड़कर कांग्रेस से बने विधायक ने अपने पद से इस्तीफा देकर फिर हुए चुनाव में बने विधायक प्रदुम सिंह आज युवा व्यापारी संघ के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर नाही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन किया जा रहा था नाही कोई मार्क्स लगाए हुए था मंच पर सभी बगैर मार्क्स के देखे जा सकते हैं
साथ में! यह गाना गाने का मतलब भी लोग कई तरीके से ले रहे हैं और आदर्श आचार संहिता भूल कर विधायक द्वारा खुद ही रंग में भंग डालने के बाद खाए गोरी का यार बलम तरसे गाकर किसको चढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं यह तो नेता जाने बुरा ना मानो होली है रंग में भंग मत डालो कोरोना कॉल चल रहा है सभी को नेता एक नजीर होते हैं जब नेता ही कोरोना काल के वक्त पर और आदर्श आचार संहिता के माहौल में कोरोनावायरस गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे तो किससे आप अपेक्षा कर सकते हैं
कोरोना काल में किए गए होली मिलन समारोह में चाहे भाजपा हो या कांग्रेस किसी ने भी नहीं किया गाइडलाइंस का पालन नेताओं की कतार में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन भी रहे मौजूद जनता की भीड़ देखकर नेता नहीं कर पाए अपने आप को काबू! कोरोना गाइडलाइंस के बावजूद भी बार बालाओं के नृत्य पर जमकर उड़ी रंग गुलाल नेताओं को तो बस चुनावी माहौल में जनता ही दिखाई देती है।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश