जयपुर से ब्यूरो चीफ:- पूरण मीणा
कठूमर:-
अलवर ग्रामीण के डीएसपी योगेश शर्मा के नेतृत्व में कठूमर पुलिस ,व क्यू आर टी टीम ने गुरुवार रात्रि को सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम रानोता में भारी मात्रा में अवैध शराब ,अंग्रेजी शराब एंव अवैध हथियारों सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया ।
अलवर जिला ग्रामीण के सीओ योगेश शर्मा ने बताया कि जरिए मोबाइल सूचना सूचना मिली कि ग्राम रानोता में में शराब का जखीरा है, सूचना मिलने पर कठूमर एसएचओ कमल सिंह व क्यूआर टी इंचार्ज जितेंद्र सिंह मय टीम के मुखबिर की सूचना पर रानोता पहुंचे। और ग्राम रानोता में लोकेश जाट के मकान पर पहुंचकर तलाशी ली। तलाशी में मुलजिम लोकेश कुमार व मुकेश कुमार के कब्जे से अवैध देसी शराब की 373 पेटी, 8 पेटी बियर, 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। एवं एक देसी राईफल 315 बोर, एक देसी पिस्टल 32, बोर एक देसी कट्टा 315 बोर ,एक कारतूस बेल्ट सहित कुल 22 जिंदा कारतूस व 3 खाली कारतूस के साथ दोनों मुलजिम को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामवीर सिंह कर रहे हैं।