
ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन
पाखंडवाद के खिलाफ तहसीलदार महोदय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन
प्रीतम सिंह लोधी द्वारा रानी अवंती बाई लोधी की जन्म जयंती पाखंडवाद के खिलाफ मन से बोल रहे थे जिसको तोड़ मरोड़ कर झूठी f.i.r. ब्राह्मण समाज द्वारा करा दी गई जिसके खिलाफ समस्त ओबीसी एवं लोधी समाज द्वारा ज्ञापन धरना प्रदर्शन चल रहा है
आज समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा आवेदन दिया गया 13 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ सागर बंडा में बलात्कार किया गया सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई एवं संपत्ति को बुलडोजर द्वारा नष्ट करने के लिए ज्ञापन दिया जा रहा है ज्ञापन करता फूल सिंह जी पवैया सरपंच दिघाबन सरपंच ग्राम पंचायत थाला अविनाशी भैया जी लोधी महेश कुमार की धनोलिया मेहरबान सिंह धोलिया कुबेर सिंह पूर्व सरपंच गुड्डू पटेल घनश्याम सिंह पूर्व उपाध्यक्ष मझले भैया नेताजी प्रताप सिंह पटेल रोड़ा लक्ष्मी नारायण लोधी रामस्वरूप लोधी शेर सिंह लोधी जनपद सदस्य रामपुरा सरपंच गोविंद सिंह लोधी नया खेड़ा समस्त क्षेत्र वासी उपस्थित रहे जगदीश लोधी ब्यूरो चीफ रायसेन