आत्मीय किसान आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की,आप सभी किसान बंधुओ के सहयोग एवं ईश्वर की कृपा से भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश तहसील इकाई पखांजूर कार्यालय निर्माण हेतु जिस भूमि को चिन्हकित किया गया था उक्त भूमि पर बॉउंड्री एवं किसान संघ का बोर्ड लग गया है। आप सभी का सहयोग और ईश्वर की कृपा रही तो अतिशीघ्र कार्यालय निर्माण भी प्रारम्भ हो जायेगा।