
विवाहित महिला और उसके पुत्र पर तमंचा तान घर से गहने ले गया युवक
-अवैध तमंचा लेकर घर में कूदा युवक, जान से मारने की दी धमकी
आगरा से ब्यूरो चीफ अनिल कुमार की रिपोर्ट
आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने पड़ोस के युवक पर फोन पर बात न करने पर भाई के साथ घर में घुसकर उसके व बेटे के ऊपर तमंचा तानकर सोने चांदी के आभूषण ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।
थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कप्तानपुर मौजा विप्रावली निवासी विवाहित महिला ने थाना पिनाहट में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि पड़ोस का ही एक युवक उसे पिछले चार माह से फोन पर परेशान कर रहा है। और फोन पर बात न करने पर उसके साथ गाली गलौज करता है।जबरन बात करने के लिए दबाव बनाता है। और फोन पर अश्लील बातें करता है। 27 मई की रात्रि को दबंग अवैध तमंचा लेकर अपने बड़े भाई के साथ घर पर घुस आया।और मेरे और मेरे बेटे आदित्य पर तमंचा तान दिया। और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन अलमारी की चाबी ले ली।और अलमारी से सोने के कुंडल, जंजीर,दो सोने की अंगूठी,एक मंगलसूत्र और पायल और बीस हजार की नगदी निकाल कर ले गए। पीड़िता ने थाना पिनाहट में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।