
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
पखांजूर – सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई पखांजूर और क्रांतिकारी विचार मंच इकाई पखांजूर द्दारा बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पखांजूर में धूम धाम से मनाई गई ! संगठन के कार्यकर्ताओं द्दारा अंबेडकर चौक नया बाज़ार में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई ! बस स्टैंड पर एक सभा भी आयोजित की गई थी,सभा को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सिया राम पुड़ो ने कहा कि जिस ब्राह्मणवादी और मनुवादी मानसिकता के लोगों ने जातिवाद और छुआ छूत के नाम बाबा साहेब अंबेडकर और उनके शूद्र समाज के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया और प्रताड़ित किया वही मानसिकता के लोगों द्दारा आज देश को धर्म और जाति के नाम बांट कर,लड़वा कर वोट की राजनीति की जा रही है समानताऔर धर्मनिरपेक्षता पर आधारित संविधान को बदल कर एक विशेष वर्ग के लिए मनुस्मृति लागू करने का प्रयास किया जा रहा है हमें इस साम्प्रदायिकता और इस भेदभाव वाली मानसिकता के खिलाफ़ संविधान की रक्षा के लिए एक होकर लड़ना होगा। क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर हमें संकल्प लेना है कि बाबा साहेब अंबेडकर की जातिवाद, छुआ छूत, असमानता भेद भाव पर आधारित व्यवस्था के खिलाफ़ सामाजिक न्याय लड़ाई को आगे बढ़ाना है आज हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है हमारे देश की धर्म निरपेक्षता की रक्षा करना, संविधान की रक्षा करना इसके लिए हमें देश साम्प्रदायिक ताक़तों के ख़िलाफ़ संगठित होकर लड़ना होगा, वरना जयंती मानना मात्र एक औपचारिकता रह जाएगी। सभा के पश्चात शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई, बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहें और जय भीम के नारों से शहर गूंज उठा और सर्व आदिवासी समाज द्दारा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को ज्ञापन सौंपा गया ! मांगें – बस्तर संभाग में पांचवी अनुसूची को पूर्ण लागू किया जाये एवं पालन किया जाये ! सर्व आदिवासी समाज के अधूरे पड़े भवन निर्माण को पूरा किया जाये, और भवन निर्माण से सम्बंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाये ! पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आदिवासी संस्कृति को प्रभावित करने छोटे बेठिया में बन रहे राम मंदिर पर रोक लगायें ! बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को उल्लेखित करने एक अंबेडकर वाचनालय खोला जाये ! आदिवासी क्षेत्र वन अधिकार पट्टा दिया जाये ! बड़गांव और छोटे बेठिया में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोला जाये। सिविल अस्पताल पखांजूर में ब्लड बैंक स्वीकृति हो चुका है लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है उसे तत्काल शुरू किया जाये ! 8. बड़गांव,कापसी,बांदे छोटे बेठिया में NEET कोचिंग निःशुल्क खोला जाये। कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक सचिव बल्ली राम वड्डे, मीडिया प्रभारी अजीत नुरूटी, राजेश नुरूटी, विनोद कमेटी, निखलेश नाग, जनपद अध्यक्ष श्यामवती मंडावी, मन्नू कोवाची, शंभु सलाम, सुखदेव, आचला, राकेश पोटाई और क्रांतिकारी विचार मंच के उपाध्यक्ष जोझन लो, सचिव महेश्वर शर्मा, सह सचिव रसम बिस्वास, कार्यकरणी सदस्य संतोष ठाकुर, अशोक उर्वसा, मुकेश जांगड़े, मोहम्मद जुनैद अख़्तर, जॉन नाग उपस्थित रहे !