डेस्क टीम प्रियांशु मिश्रा
फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा निवासी दिवाकर प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद के दिए गए प्रार्थना पत्र में सुपरवाइजर समसुद्दीन के खिलाफ फर्जी बिल की वसूली हेतु एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसपर एसडीओ शंभूनाथ द्वारा बहानेबाजी करके मीटर की वीडियो मंगाया गया उसके बाद, उसी मीटर के आधार पर वर्तमान रीडिंग का बिल बना दिया गया, जबकि प्रार्थना पत्र सुपरवाइजर समसुद्दीन के मीटर रीडर द्वारा बनाए गए फर्जी बिल की अदायगी हेतु दिया गया था।
सवाल उठाने पर पत्रकार को कानून का पाठ पढ़ाने वाले एसडीओ शंभूनाथ ने टिप्पणी करते हुए कहा जो करना है करो, बिजली की खपत आपने की है सुपरवाइजर ने नहीं की, जबकि प्रार्थना पत्र के आधार पर एसडीओ शंभूनाथ ने कोई कार्यवाही नहीं की और न ही कॉल करके सुपरवाइजर समसुद्दीन को डाट लगाई उल्टा पत्रकार से अभद्रता करने लगे, बोले जो करना है कीजिए बिल आपको जमा करना होगा, इसी फर्जी तरीके से काम करने वाले को सत्य करने वाले एसडीओ शंभूनाथ के खिलाफ पहले भी एक खबर निष्पक्ष पत्रकार समाचार में प्रकाशित की गई थी, इसी तरह उपखंड अधिकारी शंभूनाथ द्वारा सुपरवाइजर को बचाने के कई मामले में सामने आए हैं, जो जल्द ही निष्पक्ष पत्रकार समाचार प्रकाशित करेगा।