
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद सहारनपुर में महिलाओं की सुरक्षा सम्मान हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की रही जबरदस्त धूम
थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन में एन्टीरोमियो पुलिस टीम द्वारा गांव महंगी के गुरू नानक इंटर कालेज जाकर एक गौष्ठी के दौरान छात्राओं एवम शिक्षिकाओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कराया अवगत
महिला सब इंस्पेक्टर कमलेश ने बालिकाओं को बताया,कि वह अपनी एवम अपने परिवार की रक्षा केसे कर सकती है
सभी शिक्षिकाओं एवम बालिकाओं को पुलिस टीम की और से मिशन शक्ति फेज-5 की पुस्तके भी वितरित की गई,जिसमें महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान की सभी बातो को दर्शाया गया
यहां उपस्थित सभी छात्राओं एवम बालिकाओं ने संकल्प लिया,कि वह अपनी सुरक्षा सम्मान के लिए बहुत कुछ कर सकती है
मिशन शक्ति फेज-5 यानी महिला सशक्तिकरण दिवस के मोके पर जनपद भर में पुलिस की और से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमो की धूम रही।महिलाएं एवम बालिकाए जानती है,कि वह अपनी एवम अपने परिवार की रक्षा के लिए क्या कुछ कर नहीं सकती।महिला सशक्तिकरण के यह कार्यक्रम शहर से लेकर देहात तक स्कूल/कालेजों एवम गांव गांव में गौष्ठिया आयोजित कर लगातार किए जा रहे हैं।थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन में उनकी एन्टीरोमियो पुलिस टीमे भी स्कूल कालेजों व गांव गांव जाकर महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए लगातार जागरूक करने का काम तेजी के साथ कर रही है।कल थाना तीतरों की महिला सब इंस्पेक्टर कमलेश ने अपनी एन्टीरोमियो पुलिस टीम के साथ गांव महंगी के गुरू नानक इंटर कालेज में जाकर शिक्षिकाओं एवम बालिकाओं को बताया,कि महिलाएं अपनी सुरक्षा सम्मान की लड़ाई स्वम लड़ सकती है।उपनिरीक्षक कमलेश व उनकी महिला पुलिस टीम ने सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्राओं को दी,तथा सरकार के विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो के बारे में भी अवगत कराया।इस महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शिक्षिकाओं व बालिकाओं को कानूनी प्रावधानों जैसे की शिक्षा का अधिकार,दहेज प्रथा,बाल विवाह,घरेलू हिंसा,साइबर अपराध की जानकारी दी तथा बच्चों के साथ होने वाले योन उत्पीडन छेड़छाड़ एवम सोशल मीडिया पर होने वाले दुष्प्रयोग से बचने के लिए भी जागरूक किया।इस मोके पर महिला उपनिरीक्षक कमलेश,महिला कांस्टेबल डोली शर्मा,अलीशा शाकरोत एवम दिशा रानी भी मोजूद रही।बाद में सभी शिक्षिकाओं एवम बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-5 की पुस्तके व पम्पलेट भी वितरित किए गए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़