Follow Us

बड़ेर से अहिर का तिबारा रोड का शिलान्यास हो गया लेकिन अभी तक नहीं बना, मंत्री भूपेंद्र यादव की नाकामी

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

अलवर। मालाखेड़ा के पास पिछले 20 साल से 3 किलोमीटर का रोड नहीं बन पा रहा है, शिलान्यास कांग्रेस सरकार भी कर देती है और बीजेपी सरकार भी कर देती है लेकिन रोड पर रोड़ी नहीं है। गांव बड़ेर से अहीर का तिबारा का रोड नहीं बनने से आसपास के लोग परेशान, 12 अगस्त 2023 शनिवार को प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने 1 साल पहले रोड का शिलान्यास कर दिया लेकिन रोड अभी तक नहीं बना है । टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण विधायक भी है, उसके बाद अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के पास भी गए थे रोड बनवाने के लिए उन्होंने भी आश्वासन दिया की बहुत जल्दी बन जाएगा लेकिन अभी तक भूपेंद्र यादव ने भी कार्रवाई नहीं की ग्रामीणों का कहना है चुनाव के समय बड़े-बड़े वादा करके आते हैं मलाई पहनकर स्वागत कर कर चले जाते हैं लेकिन उसके बाद कोई नहीं सुनता भूपेंद्र यादव को विष्णु कुमार सरपंच, पूर्व सरपंच सगनीराम कोली, भाजपा कार्यकर्ता प्रीतम सिंह, आशीष सिंह, शिवदीन सिंह राम, अवतार जांगिड़ आदि अनेक को लोग पहुंचे लेकिन भूपेंद्र यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुनी अब ग्रामीण लोग बहुत निराशा में है क्योंकि रोड नहीं बनने से बुजुर्ग लोग, स्कूल के बच्चे, बीमार से ग्रसित व्यक्ति, आवा गमन के साधन सभी लोग परेशान हैं लेकिन ना तो प्रतिपक्ष नेता टिकाराम जूली ग्रामीण विधायक सुन रहा है और ना ही अलवर ग्रामीण सांसद भूपेंद्र यादव सुन रहा है भूपेंद्र यादव तो अपने भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुन रहा है यदि बहुत जल्दी सड़क नहीं बनती है तो सभी नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा।

Leave a Comment