खाद्य विभाग के अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि दीपावली के मौके पर मिलावट को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

राजस्थान। अलवर जिले के बहरोड़ में मिलावट का बड़ा मामला सामने आया है. खाद्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बोहरा मिष्ठान भंडार पर छापा मारा, जहां 500 किलो दूषित रसगुल्ले मिले. टीम ने मिलावटी रसगुल्लों को मौके पर ही नष्ट करवाया और घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त किया. यह मिठाई लंबे समय से दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न शहरों में सप्लाई की जा रही थी.

 

खाद्य विभाग के अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि दीपावली के मौके पर मिलावट को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बहरोड़ में बोहरा मिष्ठान भंडार पर छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान गोदाम में लगभग 500 किलो दूषित रसगुल्ले पाए गए, जिनसे बदबू आ रही थी. जांच के बाद रसगुल्लों को जेसीबी की मदद से गड्डा खोदकर जमीन में दबा दिया गया और मौके से करीब एक दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए।

Leave a Comment