
जिला: पत्रकार : शेख तौहीद
करजगाव: श्री. शंकरराव विद्यालय, करजगाव के विद्यार्थियों ने हाल ही में संपन्न हुई एस.एस.सी. २०२५ बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अपनी कड़ी मेहनत, लगन और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के बलबूते इन छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है।
विद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्य और समस्त शिक्षकगण इन मेधावी विद्यार्थियों की इस असाधारण उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह सफलता न केवल छात्रों के व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि उनके अभिभावकों के सहयोग और विद्यालय के समर्पित शैक्षणिक माहौल का भी प्रतीक है।
प्राचार्य महोदय ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का परिचय दिया है और यह सफलता उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
विद्यालय की ओर से सभी प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!