G-2P164PXPE3

भानुप्रतापपुर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गांव चलो बस्ती चलो अभियान कार्यक्रम

भानुप्रतापपुर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच गांव चलो बस्ती चलो अभियान कार्यक्रम के तहत 20 अप्रैल को भाजपा मंडल भानु प्रतापपुर के शक्ति केन्द्र नारायणपुर ग्राम पंचायत नारायणपुर, आश्रित गांव नेहरू नगर में जनपद सदस्य मेडी वरुण खापर्डे ने डोर टु डोर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी पूछी और हितग्राहियों का फॉर्म भर गया।

ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर

Leave a Comment

09:05