Follow Us

पंचायत सहायक को सौंपी गई संचाई संचारी नियंत्रण अभियान जिम्मेदारी

चरखारी महोबा । सहायक खंड विकास अधिकारी सभागार में ग्राम विकास अधिकारी राहुल पाठक की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत सहायक सफाई कर्मचारियों की बैठक हुई जिसमें यूनिसेफ सामान्यक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशन पर 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ी व आशा मलेरिया सर्दी जुकाम बुखार से संबंधित मरीजों का घर-घर जाकर चिन्हित करेगी।

प्रभारी एडीओ / सचिव राहुल पाठक ने सफाई कर्मचारियों से कहा कि गांव के आम रास्ते मैदान में जमा एवं ठहरे पानी में मच्छरों की लार्वा ना विकसित होने पाए इसके लिए साफ सफाई दबाव का छिड़काव कराया जाए जिसकी निगरानी पंचायत सहायक करें बैठक में ग्राम विकास अधिकारी रमेश गुप्ता सतीश कुमार वर्मा शोएब नसीम हिमांशु अग्रवाल सोहेल नसीम दुर्रानी शदाबरजा आदित्य सिंह आदी मौजूद रहे।

Leave a Comment