*अवैध मादक पदार्थ बेचता हुआ आरोपी चढा पुलिस के हत्थे स्मैक व मोबाईल सहित नगदी हुई बरामद*
ब्यूरो चीफ दौसा/मनोज खंडेलवाल
दौसा जिले की मानपुर थाना पुलिस नें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिकराय बाईपास से अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खडे आरोपी बलराम उर्फ कल्लू पुत्र मनोहर मीना निवासी निचली पट्टी सिकराय थाना मानपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है उक्त व्यक्ति पुलिस को देख भागने की फिराक में था जिसे पुलिस ने पकडा तो उसके पास सें 03.31 ग्राम स्मैक व कीपैड मोबाईल व एक हजार रुपये बरामद किये गये है