
जिला ब्यूरो चीफ सूरज कुमार
उदयपुर मंगलवार की रात 10:30 शादी समारोह में शामिल होने के बाद मृतक सोनू यादव मुख्य संदेही मिथिलेश यादव निवासी ग्राम रकेली की पहली पत्नी आश यादव से मिलने उसके घर ग्राम रकेली आया था, इसी दौरान मुख्य संदेही मिथिलेश यादव और उसके आधा दर्जन से अधिक सहयोगी सोनू और उसके दो साथियों के ऊपर लाठी डंडा टांगि हाथ पैर से हमला करने लगे। मौका देखकर सोनू के दोनों साथी घटनास्थल से फरार हो गए, अकेले फंसे सोनू यादव को सभी संदेहियो ने मरते तक पिटाई कि , सोनू यादव के सर और चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया चेहरा पूरे खून से लथपथ हो गया। कुछ लोगों ने घटना की सूचना मृतक की परिजनों को दी मौके पर परिजन ने लेकर जीवन ज्योति हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अमृत सोनू यादव ग्राम लाटोरी थाना लखनपुर का रहने वाला था पुलिस ने घटना के बाद मुख्य संदेही मिथिलेश यादव और सुदामा यादव सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
SSP राजेश कुमार अग्रवाल की मार्गदर्शन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर और उप निरीक्षक आभास मिंस प्रधान आरक्षक राजेश चतुर्वेदी आरक्षक देवेंद्र सिंह सक्रिय रहे