खस्ताहाल बिजली-पानी व्यवस्था से त्रस्त मऊरानीपुर का कोरियनपुरा, सात दिन से अंधेरे में डूबे ग्रामीण, हैंडपंपों पर लंबी कतारें; एसडीएम ने संज्ञान लिया
मऊरानीपुर, झांसी
मऊरानीपुर तहसील मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बड़ागांव का कोरियनपुरा मजरा पिछले एक सप्ताह से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बिजली और पानी की भीषण किल्लत ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है। पिछले सात दिनों से गांव में बिजली नहीं आ रही है, और गांव में लगे चार हैंडपंपों में से तीन खराब पड़े हैं, जिससे पीने के पानी के लिए भी घोर संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने गुरुवार को कोरियनपुरा में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार की अगुवाई में एक किसान पंचायत का आयोजन किया, जहां उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आई आंधी में मुख्य बिजली लाइन का तार टूट गया था, जिसे अब तक नहीं जोड़ा गया है। उनका आरोप है कि तार जोड़कर बिजली बहाल करने के एवज में सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। बिजली न होने के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और गर्मी के कारण स्थिति और भी विकट हो गई है।
पेयजल की समस्या भी उतनी ही गंभीर है। गांव में पानी का एकमात्र सहारा बचा एक हैंडपंप है, जिस पर पानी भरने के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है, और इसमें पानी भरने में पूरा दिन निकल जाता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि “हर घर नल योजना” के तहत गांव में पाइपलाइन तो बिछाई गई है, लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है, जिससे योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विमला देवी नामक ग्रामीण ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि “बिजली न आने से बच्चे बीमार हो रहे हैं। नल में पानी आ नहीं रहा है। हैंडपंप पर लाइन लगाकर पानी भरने में पूरा दिन निकल जाता है। कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।” इसी तरह पन्नालाल ने बताया कि “पिछले एक सप्ताह से गांव की बिजली गुल है। हर घर नल योजना के तहत भी पानी नहीं आ रहा है। भीषण गर्मी में बिजली-पानी की किल्लत के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।” इस मौके पर दयाराम सोनी, रामाधार निषाद, जामवती, पुष्पा देवी, रोशनी देवी, गिरिजा देवी, विनीता देवी, भगवती देवी, सावित्री देवी, उमा देवी, उषा देवी, नन्ही बाई, वर्षा देवी, राम सहाय, परमानंद आदि सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम अजय कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही संबंधित विभागों से संपर्क कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में बिजली और पानी के संकट से राहत मिल सके।
जिला –झांसी
रिपोर्टर नाम –जितेन्द्र कुमार सैनी