आइए हम आपको ऐसी गली दिखाते हैं जिसे आपको देखकर लगेगा जैसे आप किसी नाली को देख रहे हो आमतौर पर गंदा पानी नाली में से निकलता है परंतु यहां पर पूरी की पूरी गली ही नाली का रूप लिए हुए हैं जिससे मुहल्ला वासी निकलने को परेशान है शहर की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को सौंपी गई है वही मुख्यमंत्री व प्रधानमन्त्री के सपने को चूर कर रहे है सभासद व नगर पालिका अध्यछ क्या कर रहे हैं भगवान ही जाने ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के
जनपद जालौन के मुहल्ला इन्द्ररा नगर वार्ड नम्बर 6 मे महुल्ले वासियों का निकलना हो रहा है दूभर गलियो मे नाली से निकल रहा है पानी जिसमे कि मुहल्लेवासियो का निकलना दूभर हो गया है मुहल्ला वासियों ने कयी बार जिलाधिकारी महोदय व नगरपालिका अध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया जिसके बावजूद भी गलियो में भर है नालियों का पानी जिसमे सभासद का कहना है कि अभी बार्ड नम्बर 6 मे कोई बजट न आने के कारण गलियो में जलभराव हो रहा है
ब्रजेश कुमार बादल इण्डियन टीवी न्यूज से
