कटनी अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 811वा उर्स पाक अजमेर की पवित्र भूमि में मनाया जा रहा है जिसकी खुशी तमाम भारत वर्ष सहित कैमोर में भी देखी गई जुबेदा एंड संस के जानिब से जश्न ए ख्वाजा गरीब नवाज का 811वा उर्स पाक बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसके लिए 21 जनवरी की सुबह सरकार ख्वाजा गरीब नवाज की चादर पोशी की गई जो भटिया मोहल्ला से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई ताज मेंशन में समाप्त हुई इस दौरान रास्ते में अनेक जगहों पर जुलूस का इस्तकबाल भी किया गया चादर पोशी के बाद जुबेदा परिवार की ओर से ताज मेंशन में कव्वाली का शानदार आयोजन किया गया यह कार्यक्रम बड़वारा विधायक बसंत सिंह व अल्पसंख्यक प्रदेश मंत्री सोनू मुस्लिम के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल कटनी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवाब खान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्यायआरिफ, खान सहित काफी संख्या में लोगों ने शिरकत फरमाएं कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत से की गई।और बाहर से आए मशहूर कव्वाल अनीस नवाब ने अपनी फनकार का जादू बिखेरा
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी