
बीना से माधव सिंह यादव की रिपोर्ट
पिछले सोमवार को इंडियन टीवी न्यूज़ ने मंत्री के रिश्तेदार द्वारा ग्राम पंचायत हासिल खेड़ी में जमकर अवैध रेत उत्खनन की खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बात खबर को सागर तथा बीना के कुछ लोगों द्वारा सीएम शिवराज सिंह तथा कलेक्टर सागर को ट्वीट की गई थी जिसके बाद जिला खनिज अधिकारी ने जहां ग्राम पंचायत लखाहार घाट पर कार्यवाही कर रेत निकालने कि 4 बोर्ड तथा दो जेसीबी जप्त की थी और एसडीओपी ने ग्राम पंचायत कंजिया मैं चल रहे अवैध रेत घाट पर कार्यवाही की थी वहां से एक जेसीबी तथा रेत निकलने कीबोर्ड मशीन जप्त की थी लेकिन मंत्री समर्थकों के घाट हासिल खेड़ी पर ना तो जिला खनिज अधिकारी और ना ही पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की मंत्री समर्थकों के घाट पर कार्यवाही नहीं होने से दुखी बीना भाजपा विधायक महेश राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाए गौरतलब है कि पुलिस और खनिज अधिकारियों द्वारा जप्त की गई सामग्री आज बीना अनु विभाग के किसी भी थाने चौकी में नहीं है इंडियन टीवी न्यूज़ के द्वारा अनु विभाग थाना बीना थाना भानगढ़ तथा जीपी चौकी और कंजिया पुलिस चौकी मैं जाकर देखा तो उक्त जप्त सामग्री कहीं नजर नहीं आई जब उक्त संबंध में एसडीओपी पुलिस बिना से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया इसी तरह अनु विभाग के सभी थाना व चौकी प्रभारी कुछ भी कहने से डर रहे हैं लेकिन मंत्री समर्थकों का हासलखेड़ी घाट आज भी पहले की तरह अवैध रूप से संचालित हो रही है तथा जिस को रोकने की हिम्मत है शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री भी नहीं दिखा सकतेबेतवा नदी पर ग्राम पंचायत हासिल खेड़ी से लेकर ग्राम पंचायत कंजिया तक लगभग 5 बा 7 किलोमीटर के एरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा मंत्रियों के समर्थकों द्वारा इन दिनों बेतवा नदी से अवैध रूप से रेत निकालने एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाने का धज्जियां उड़ाने का काम बदस्तूर जारी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए बीना की बेतवा नदी का अवैध खनन रुको माना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है बिना शहर के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री को ट्वीट होने के बाद जब अवैध खनन नहीं रोका तो आगे रोकना असंभव है