नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग जिला के शिक्षा संबंधी मामलों को लेकर समाज सेवी अभिषेक कुमार विभाग के मंत्रियों से मुलाकात की।
हजारीबाग: राजधानी रांची में हजारीबाग केअभिषेक कुमार समाजसेवी ने जिला सहित झारखंड के सभी स्कूलों में चल रहे मनमानी को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री रामदास सोरेन, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। अभिषेक ने बैठक में शामिल होकर स्पष्ट कराया की छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। सरकार का प्रथम उद्देश्य यह है कि बच्चों का शैक्षणिक सत्र बर्बाद न हो, और इसी दिशा में निर्णय लिया गया कि इन विद्यालयों के छात्रों का नामांकन +2 विद्यालयों में कराया जाएगा। साथ ही, इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी सरकार गंभीर है। झारखंड के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यह सुनिश्चित किया जाएगा की कर्मचारियों को समुचित संरक्षण मिले और किसी की आजीविका पर संकट न आए।