सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र की बैठक डीबीए सभागार में शुक्रवार को अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में दिन के 11.30 हुआ जिसका संचालन ट्रस्ट के सचिव पवन कुमार सिंह एड ने किया।
इस दौरान ट्रस्ट में वकालतनामा,कूपन, सदस्यता फार्म पर गहन विचार विमर्श किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि न्यास मुख्य रूप से न्यास के सदस्यों की मृत्यु तथा दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद करना है तथा सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा व पेंशन योजना की भी रूपरेखा इस ट्रस्ट में की गई है। महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड बताया कि अधिवक्ताओ के कल्याण हेतु डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र का सभी प्रारूप तैयार कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रयास है की जुलाई तक ट्रस्ट के सारे कार्य को लागू किया जाए। पूर्व अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव एड ने कहा कि न्यास के सदस्यों की आर्थिक, बौद्धिक एवं सामाजिक स्तर में वृद्धि एवं विधि व्यवसाय में गुणात्मक विकास के लिए बिना हानि लाभ के ट्रस्ट की स्थापना की गई है तथा मुख्य रूप से न्यास के सदस्यों की मृत्यु तथा दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद करना है तथा सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा व पेंशन योजना की भी रूपरेखा इस ट्रस्ट में की गई है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गण राजेश कुमार यादव व राजेश कुमार मौर्य, रमेशचंद्र सिंह, वी पी सिंह, सुरेश कुशवाहा,कामता प्रसाद यादव, वीरेन्द्र कुमार राव, सरिता भास्कर, चर्तुभुज शर्मा, दसरथ यादव, अविनाश यादव रवींद्र पटेल, विनीता, सरस्वती देवी, मो याकूब, अवदेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।