रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में जाली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। राँची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 500 रुपये के 37 जाली नोट बरामद किए हैं। आरोपी सुभाष प्रसाद के घर से 29 और नकली नोट मिले। सुभाष ने बताया कि उसे ये नोट ट्रेन में मिले थे और वह एक्स आर्मी मैन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।