दिनांक,10/12/2019 को जिसको उसकी ससुराल वाले 1 साल बाद से बहुत परेशान करते थे क्योंकि उसको कोई बाल बच्चा नहीं होते थे पढ़ी-लिखी बहुत ज्यादा थी मैं एक बार पूर्व में 3 वर्ष पहले अपनी बहन को रात में लगभग 2:00 बजे लाया था क्योंकि किसी पड़ोसी का फोन आया था कि तुम्हारी बहन को उसके ससुराल वाले मारने वाले हैं तब मैं रात में अपनी बहन के ससुराल पहुंच तो मेरी बहन को एक कमरे में हाथ पैर बांधकर पीट कर डाल रखी थी मैं ताला तोड़कर अपनी बहन को अपने घर ले आया था लगभग 2 महीने बाद मेरी बहन का बचोलिया और सास ससुर और लड़का घर पर पहुंचे जबकि मेरी बहन बोल रही थी कि यह लोग मुझको मार देंगे लेकिन बचोलिया कहने लगा कि अगर कोई बात हुई तो मैं जिम्मेदार हूं कई बार बीच में भी कहा सुनी हुई है लेकिन मैंने अपनी बहन को बच्चों लिए की जिम्मेदारी पर भेज दी आज दिनांक,17/06/25 को मेरी बहन को उसके ससुराल वालों ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया हमको शाम को लगभग 6:00 बजे किसी पड़ोसी ने सूचना दी हमने पुलिस को सूचना दी थाना चिलकाना को कुल मिलाकर बहन तो हमारी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी सहारनपुर में चली गई लेकिन थाना चिलकाना का कोतवाल सैनी है वह लड़के वालों का काफी पक्षपात करते हुए नजर आ रहा है यह कहना है लड़की पक्ष का
मुकदमा तो हमने खैर लिखवा दिया लेकिन कई लोगों को कोतवाल बढ़ाने की कोशिश कर रहा है लड़की का भाई राजेश सैनी
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़