
खबर सहारनपुर से
थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों मे मिली जबरदस्त कामयाबी
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटी किए गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,दंगा फसाद करने वाले का शांतिभंग में हुआ चालान
इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते व एसएसपी रोहित सिंह सजवान तथा एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शुभम चौधरी ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों असलम पुत्र फागन निवासी कस्बा छुटमलपुर एवम इरफान उर्फ बुढडा पुत्र स्व,अकबर निवासी हरिजन कालोनी क़स्बा छुटमलपुर को किया गिरफतार।जबकि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील यादव ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए दंगा फसाद कर लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न करने वाले एक युवक अमित पुत्र पप्पू निवासी ग्राम फरकपुर नवादा का शांतिभंग में किया चालान।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़