
काशी पहुंचे आकाश अंबानी: बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था, गंगा आरती में हुए शामिल
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
वाराणसी /चन्दौली देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी बुधवार रात लगभग 8 बजे वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और गर्भगृह में 10 मिनट तक विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने विधिवत जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर बाबा को नमन किया।पूजन के दौरान दो ब्राह्मणों ने गर्भगृह में विधिविधान से पूजा संपन्न कराई। पूजन उपरांत उन्हें बाबा का प्रसाद, रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्र और चंदन प्रदान किया गया। आकाश अंबानी ने अर्चकों को बंद लिफाफे में चढ़ावा और दक्षिणा दी।दर्शन पूजन के बाद आकाश अंबानी दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का पूजन करवाया। पूजन के दौरान आकाश अंबानी मंत्रमुग्ध होकर मां गंगा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते नजर आए। उन्होंने गंगा के सामने हाथ जोड़कर श्रद्धा से प्रार्थना की।