
खबर सहारनपुर के छुटमलपुर से
तूफान का कहर सहारनपुर-छुटमलपुर मार्ग पर पेड़ गिरने से दो लोग घायल, ट्रैफिक घंटों रहा बादीत
छुटमलपुर: बुधवार दोपहर आए तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। सबसे ज्यादा असर सहारनपुर-छुटमलपुर-देहरादून मुख्य मार्ग पर देखने को मिला, जहां कई जगहों पर पेड़ गिर गए और ट्रैफिक घंटों बाधित रहा।
सबसे गंभीर मामला थाना फतेहपुर क्षेत्र के कलसिया तिराहे से सामने आया, जहां एक विशाल पेड़ के अचानक गिर जाने से दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
ट्रैफिक प्रभावित
इस हादसे के चलते सहारनपुर-देहरादून रोड पर लम्बा जाम लग गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। छुटमलपुर से लेकर पथरी तक के हिस्से में आवाजाही ठप हो गई, जिससे यात्रियों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कई जगहों पर गिरे पेड़
तेज हवाओं के चलते सिर्फ एक ही जगह नहीं, बल्कि पूरे रूट पर कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें हैं। बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही। नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रूट क्लियर करने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। उनका कहना है कि प्रशासन को समय से पेड़ों की छंटाई और सड़क किनारे की सफाई का काम करना चाहिए था, जिससे ऐसे हादसे रोके जा सकते।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़