
खबर सहारनपुर से
थाना कुतुबशेर पुलिस व वाहन चोरों/बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
कल रात थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिडे बाईक सवार बदमाशों से
आधा घंटा लगातार चली इस भीषण मुठभेड़ में एक वाहन चोर/बदमाश को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती,घायल वाहन चोर सहित 2 बदमाश गिरफतार
वाहन चोर/बदमाशों के क़ब्ज़े मौके से 1 देशी तंमचा,2 खोखा/1 जिन्दा कारतूस एवम 1 चोरी की मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद
कल रात अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएनसिंह सिह भिड़े वाहन चोर/बदमाशों से लगभग आधा घंटे पुलिस व बदमाशों के बीच चली इस भीषण मुठभेड़ में घायल बदमाश सहित 2 वाहन चोर गिरफतार।जिनके कब्जे मौके से अवैध असलहा एवम बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक हुई बरामद।आपको बता दें,कि कल रात इंस्पेक्टर कुतुबशेर एचएनसिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ मानकमऊ गंगोह रोड पर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग कर रहे थे।कि अचानक उसी वक्त सरसावा से अम्बाला रोड की तरफ बन रहे नये बाईपास मोड के पास पर सामने से एक मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया,तो वह नही रुके तथा दोनों बाईक सवार बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए मोटर साईकिल को वापस मोडकर अम्बाला रोड की और भागने लगे।जांबाज पुलिस टीम द्वारा भी बदमाशों का पीछा किया गया,कि अचानक उसी समय हडबडाहट में बदमाशों की मोटर साईकिल फिसलकर गिर गई।दोनों बदमाश मोटर साईकिल छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से दूसरा फायर करते हुए भागने लगे,पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।फरार बदमाश को 1 घंटे लगातार चली कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।घायल/गिरफ्तार बदमाश की पहचान सलमान उर्फ कल्लू पुत्र सईद निवासी मौहल्ला गाढान थाना व कस्बा बेहट एंव दूसरे गिरफ्तार बदमाश की पहचान सादाब पुत्र इरशाद निवासी अक्शा मस्जिद के पास,मानकमऊ के रूप में हुई।घायल बदमाश को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया।गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 1 देशी तमंचा,1 जिंदा/2 खोखा कारतूस एवम 1 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई।दोनों बदमाशों सलमान व सादाब उपरोक्त शातिर किस्म के वाहन चोर अपराधी है।गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों पर लगभग आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।गिरफ्तार बदमाश थाना कुतुबशेर पर पंजीकृत धारा 303(2) बीएनएस के मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़