
कन्हरेश्वर महादेव मंदिर के नए उत्तराधिकारी की घोषणा
दुद्धी सोनभद्र।एन एच 39 रीवां-रांची राष्ट्रीय मार्ग से सटे शाहपुर दुद्धी स्थित श्री कन्हरेश्वर महादेव मंदिर में 12 घंटे अखंड कीर्तन व भंडारे के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मंदिर के मुख्य महंत बाबा श्री श्री 108 रामकेवल दास जी ने अपने ज्येष्ठ पुत्र मोतीलाल दास जी को अपना मुख्य उत्तराधिकारी नियुक्त किया है।
मुख्य महंत बाबा श्री श्री 108 रामकेवल दास जी ने शारीरिक संबंधित परेशानियों को देखते हुए यह फैसला किया है। उन्होंने अपने ज्येष्ठ पुत्र मोतीलाल दास जी को मंदिर की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है, जिससे मंदिर के कार्यों को और भी सुचारु रूप से चलाया जा सके।
मंदिर में 12 घंटे अखंड कीर्तन और भंडारे के बाद इस निर्णय की घोषणा की गई।
मोतीलाल दास जी की नियुक्ति को मंदिर के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है। वे अपने पिता के मार्गदर्शन में मंदिर के कार्यों को संभालने के लिए तैयार हैं और मंदिर की परंपराओं और मूल्यों को बनाए रखने के लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर सोनू जायसवाल, दिलीप मधेशिया, विकास अग्रहरि उर्फ भोलू, शनि कश्यप और अमन कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह