
खबर सहारनपुर से
थाना सरसावा,थाना देहात कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना गागलहेडी,थाना कुतुबशेर थाना नकुड,थाना मिर्जापुर एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भैंस चोरी के मुकद्दमे में वांछित चोर को किया गिरफतार
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटियों को किया गिरफतार
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,पकड़े 2 शातिर वारंटी
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने,किया बाईक चोरी की घटना का जोरदार खुलासा
तीन वाहन चोर चोरी की 4 बाईकों के साथ हरोड़ा कट के पास एक बाग के कमरे से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने 2 तमंचा धारी बदमाश,किए गिरफ्तार,2 देशी तमंचे व कारतूस बरामद
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक नशा तस्कर,11 ग्राम अवैध स्मेक बरामद,छेड़छाड़ का वांछित अभियुक्त भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक नशा तस्कर,160 ग्राम अवैध चरस बरामद,दो शातिर वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठगों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार हंटर चलाते हुए पीड़ित के बैंक खाते में कराए 44250 रूपए वापस
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
इस समय शहर से लेकर देहात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ हमेशा पालन करने वाले थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विनय कुमार एवम महेश सिंह ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए अपनी सहयोगी टीम के साथ भैंस चोरी की घटना के मामले में फरार चल रहे एक शातिर चोर जाबिर पुत्र इलियास निवासी गांव कुण्डा कला थाना गंगौह को छापेमारी के दौरान किया गिरफतार।आपको बता दें,कि गांव असदपुर निवासी राहुल कुमार तथा समसपुर निवासी मौहम्मद की किसी अज्ञात चोर द्वारा भैंस चोरी कर ली गई थी,जिस मामले पर सरसावा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस शातिर चोर को पकड़ लिया।इसके अलावा थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुबोध कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटियों पवन कुमार पुत्र रामदास व बबलू पुत्र राजकुमार दोनों ही निवासी ग्राम दत्तोली रांघड को उनके घरों पर बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।जबकि थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह एवम अनिल तेवतिया ने अपने सहयोगी दल के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों सावेज पुत्र शमशाद निवासी ग्राम भैंसराऊ एवम अनीस पुत्र कबीर निवासी ग्राम खुजनावर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार व।इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक उपेन्द्र राणा एवम अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग/गश्त के दौरान किया बाईक चोरी की घटना का भंडाफोड़।जिसमें तीन वाहन चोरों को चोरी की 4 बाईकों के साथ गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि ग्राम माजरी निवासी श्रीमति जरीन पत्नी उस्मान ने फरवरी माह मे एक तहरीर थाना गागलहेडी में देते हुए कुछ अज्ञात वाहन चोरों पर उनकी बाईक चोरी करने का आरोप लगाया था।जिस मामले को थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर वाहन चोरों की तलाश में लगा दी।आज थानाध्यक्ष सुरेश कुमार की पुलिस टीम ने चेकिंग/गश्त के दौरान हरोडा कट के पास एक बाग में बने कमरे में 3 वाहन चोरों रोहित पुत्र जसबीर व तौसीफ पुत्र वकील दोनों ही निवासी ग्राम मुल्लानगराजपुर तथा अब्दूल कादिर पुत्र इमरान निवासी ग्राम माटकी को पकड़ लिया,जिनके कब्जे मौके से 4 चोरी की बाईकें बरामद की गई।इसके अतिरिक्त थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान भाऊपुर के पास स्थित ट्यूबवैल से दो तमंचा धारी बदमाशो नवदीप उर्फ दीपक पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम इस्माइलपुर एवम प्रवेश पुत्र अशोक निवासी ग्राम आमवाला चकआदमपुर को उस समय दो देशी तमंचो व कारतूसो के साथ गिरफ्तार किया,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह दोनो बदमाश उल्टे पांव भागने लगे,जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके कब्जे मौके से 2 देशी तमंचे व 2 कारतूस बरामद किए गए।जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान अम्बेहटा रोड,रशीद के ट्यूबवैल के पास स्थित आम के बाग के पास एक स्मेक तस्कर अमजद पुत्र अयूब निवासी ग्राम नवाजपुर को 11 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।आपको यह भी बता दें,कि पकड़ा गया उक्त नशा तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।इसके अलावा इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिन राठी ने अपनी सहयोगी टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान नकुड बस अड्डे के पास से छेड़छाड़ की घटना के मामले में फरार चल रहे अभिषेक कुमार पुत्र संजीव निवासी ग्राम बान्दुखेडी को किया गिरफतार।जबकि थाना मिर्जापुर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बादशाहीबाग से आगे विकास नगर के पास से एक चरस कारोबारी प्रवेश पुत्र अनपाल निवासी ग्राम फतेहपुर को घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार।जिसके कब्जे मौके से 160 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।और यही नहीं इंस्पेक्टर अजय कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों जगरोशन उर्फ जगदरक्षन पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव शेरपुर पेलो एवम हुसैन पुत्र राशिद उर्फ भूरा निवासी ग्राम मिर्जापुर को उनके घरों पर दबिश देते हुए किया गिरफतार।जबकि थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली साइबर हेल्प डेस्क टीम सहायक उपनिरीक्षक रूपेन्द्र सिंह ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी से ग्राम अम्बेहटा शेख निवासी नईम अली से से ठगी गई 44250 रूपए की धनराशि पीड़ित के खाते में कराई वापस।अपनी खोई धनराशि पाकर पीड़ित नईम अली ने इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का,किया शुक्रिया अदा।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़