धरनावदा कुंआ हादसा में 05 की मौत – कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
गुना 24 जून 2025
गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के ग्राम धरनावदा में मंगलवार को सर्वे नंबर 766 पर स्थित अनिल भदौरिया के फार्म हाउस में बने कुएं में गाय को बचाने के प्रयास में 05 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। घटनास्थल पर SDERF, होमगार्ड, NFL और GAIL की टीमें तत्परता से जुटीऔ रहीं। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ सहरिया (25), सोनू कुशवाह (25), मन्नू कुशवाह (33), शिवलाल साहू (45) और गुरुदयाल ओझा (40) के रूप में हुई है। केवल पवन कुशवाहा को जीवित बचाया जा सका।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सिविल सर्जन ने पांच लोगों को मृत घोषित किया। कलेक्टर श्री कन्याल ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा एवं अंत्येष्टि सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घटना के कारणों की जांच हेतु एसडीएम राघौगढ़ को निर्देशित किया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान एसडीएम विकास कुमार आनंद, एसडीओपी दीपा डुडवे, तहसीलदार सुश्री रेणु कांसलीवाल, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला गुना से व्यूरो चिफ गोलू सेन की रिपोर्ट