प्रशासन की उदासीनता रेता ठेकेदारों की मनमानी
सिंगरौली जिले के देवसर तहसील के अंतर्गत मजौना खदान से सहकार ग्लोबल कंपनी के द्वारा लगातार अपनी सीमा से बाहर 20 से 30 फीट गहराई से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है जिसकी सूचना स्थानी लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को दिए लेकिन आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ
स्थानी ग्राम वासियों ने बताया की लगभग चार-पांच महीने से सहकार ग्लोबल कंपनी अपनी सीमा से बाहर धारदार पानी से अवैध रूप से रेत की निकासी कर रही है लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं हुई धारदार पानी से रेत निकालने की वजह से आसपास के सभी गावो का जल अस्तर निरंतर सूखता जा रहा है बहुत सारे हैंडपंप और कुएं तो बिल्कुल सूखी गए हैं जब यह हाल बरसात के मौसम का है तो गर्मियों में क्या हाल होगा जिसको लेकर के सभी ग्रामवासी चिंतित है
ग्राम वासियों का कहना है की कंपनी के द्वारा जगह-जगह गड्ढे बना दिए गए हैं और इतने ज्यादा गहरे गड्ढे बना दिए गए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति या कोई पशु वहा चला जाए तो वहीं दलदल में फंस के उसकी जीवन लीला समाप्त हो जाएगी ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि हमारे जल स्रोत का साधन मात्र महान नदी है और महान नदी को जिस प्रकार से छलनी किया जा रहा है उससे जल स्तर की समस्याएं बहुत विकराल रूप लेगी लेकिन इन समस्याओं को तो ग्राम वासियों को झेलना है इस समस्या से ना तो ठेकेदार को मतलब है ना कंपनी को मतलब है
ग्राम वासियों का यह भी कहना है की दो गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क में आज 500 मी बिल्कुल कीचड़ से शराबोर मार्ग है जिससे दो गांवो का आवागमन बाधित है आए दिन लोग इस कीचड़ में फिसलने से गिर रहे हैं लेकिन यह सब प्रशासन को दिखाई नहीं देता
गांव वासियों ने कहा कि अगर हमारी समस्या सरकार प्रशासन नहीं सुनेगी तो हम लोग विशाल जन आंदोलन करेंगे धरना प्रदर्शन करेंगे और हर राज्य में 15 जून के बाद से 15 अक्टूबर तक सभी खदानें बंद कर दी जाती है अलग-अलग राज्यों ने अपने राज्य की सभी खदानों को बंद करने का आदेश दे दिया लेकिन यही सिंगरौली जिले की सभी खदानें 15 जून के बाद भी लगातार चालू है