
पीड़ित की पुश्तैनी भूमि पर कब्जा करने में असफल रहने पर डलवा रहे कूड़ा करकट
फतेहपुर बाराबंकी। दबंग प्रधानपति न्यायालय के यथास्थिति के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पीड़ित की पुश्तैनी सहन की जमीन पर कूड़ा करकट डलवाना शुरू कर दिया।परेशान हाल पीड़ित ने जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से गुहार लगाई परंतु उनकी कही सुनवाई नहीं हो रही है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसारा निवासी अब्दुल अली पुत्र अब्दुल समद ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसकी पुश्तैनी सहन की जमीन पर गांव के ही प्रधानपति शकील खान ने अपनी दबंगई के बिना पर नीव खुदवाना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत उसने जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से करते हुए मुकामी पुलिस से की परंतु कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय सिविल जज जू.डि. कोड नंबर 13 ने सुनवाई करते हुए यथास्थिति का आदेश पारित किया । पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी गणों द्वारा उसकी पुश्तैनी सहन की जमीन पर कब्जा करने में असफल रहने पर उस पर कूड़ा करकट डलवाना शुरू कर उसकी नवैयत बदलने का प्रयास लगातार कर रहे हैं जिसके संबंध में उसने जिला अधिकारी बाराबंकी उप जिलाधिकारी फतेहपुर प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्यायालय द्वारा पारित यथास्थिति के आदेश का अनुपालन कराए जाने की गुहार लगाई परंतु प्रधानपति की पहुंच के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई नतीजन आज भी न्यायालय की अवमानना करते हुए विपक्षी गण उसकी पुश्तैनी सहन की भूमि पर कूड़ा करकट आदि का ढेर लगा रहे हैं। जिससे स्वच्छ भारत मिशन योजना को तो पलीता लग ही रहा है। वही गंदगी के चलते संक्रमण रोग फैलने की संभावना बढ़ रही है इस संबंध में उप जिला अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो सका उधर प्रधान पति के का कहना है कि वह भूमि उनकी है वह चाहे कूड़ा डलवाए या कुछ भी करें।।
रिपोर्ट=अफजल खान
इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ बाराबंकी