केशव साहू डोंगरगढ़ से
छुरिया सब डिवीजन के शिकारी माहका फीडर में बार बार अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण, किसान, व्यापारी, सभी त्रस्त हैं दो साल पहले कुछ हद तक बिजली कटौती में अंकुश लगा था लेकिन अब इस साल भर में कही लो ओल्टेज तो कही बिजली गुल की आंख मिचौली हद ही कर दी इसी कारण छुरिया विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए छुरिया जेई लाखन सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा एवं समस्या का समाधान नहीं होने पर विद्युत विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी।
उक्त मामले में जेई लाखन सिंह ठाकुर ने कहा कि शिकारी माहका फीडर में सेग्रीगेशन का कार्य चल रहा है जिसके कारण 17 गांव प्रभावित है, उन्होंने शीघ्र ही समस्या का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया।