छुटमलपुर सहारनपुर थाना फतेहपुर में ग्रामीणों में नशे को रोकने के लिए मीटिंग कर थाना प्रभारी को शॉपी तहरीर
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर वासियो ने कुछ दिन पूर्व नशा बेचने वालों को लेकर फतेहपुर पुलिस को सूचना दी थी जिसमे फतेहपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 युवको को जेल भी भेजा था बताया तो यह भी का रहा है कि जिन लोगो को जेल भेजा गया था उनके परिजन कुछ लोगो को झूठे केस में फंसाने व जान से मारने तक कि धमकी तक दे रहे है जिसको लेकर पहले तो ग्रामवासियों ने गांव में एक मीटिंग रखी और नशे के खिलाफ एक साथ आवाज उठाते हुए थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत देते हुए अपनी जानमाल की सुरक्षा की तहरीर देते हुए क्षेत्र में हो रही नशे की तस्करी पर भी लगाम लगाने की गुहार भी लगाई है जिसमे एक प्रार्थना पत्र ग्रामीणों सभाषदो ने भारी संख्या में हस्ताक्षर कर फतेहपुर पुलिस को शॉपा है अब देखना है फतेहपुर पुलिस इसमे क्या कार्यवाही करती है मौके पर मौजूद समाजसेवी नसीम नेता ,दिलशाद, इरफान, कारी नोशाद, जाकीर हसन, बुरहान, उस्मान, नईम, मोहम्मद नोमान, गुलफान ,राशिद,आदि लोग मौजूद रहे सावन सैनी
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़