दलजीत सिंह चौहान ब्यूरो चीफ Indian Tv News
ललिता प्रजापति की चर्चा गांव से लेकर राजधानी तक।
मधुबन मऊ: आज के इस विकसित जमाने में भी एक परिवार बिना घर का है।
ये खबर मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र अंतर्गत लालनपुर गांव की है, जहां एक लाचार औरत अपने अविवाहित पुत्री और अपने वृद्ध पति के साथ मंदिर में गुजारा कर रही है।
इस औरत के पास रहने के लिए मकान नहीं है इसने अपने रहने के लिए बहुत जगह गुहार लगाई है, मऊ से लेकर लखनऊ तक, मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
आज के समय भी कोई परिवार इस तरह से रह रहा है ये शर्म की बात है।
राजनेता लोग पहुंचते जरूर हैं, मगर सिर्फ फोटो खिंचवाकर वापस आ जाते हैं और आगे कुछ भी नहीं करते हैं।
गांव वालों का कहना है कि सरकार को कुछ करना चाहिए।
सर्वप्रथम जांच करनी चाहिए और हकीकत क्या है पता करके जल्द से जल्द आवास की व्यवस्था करनी चाहिए।
ऐसी खबर के लिए जुड़े रहिए Indian Tv News के साथ और अगर आपके पास भी कोई खबर हो तो आप मुझे भेजिए मैं आपकी खबर अपने चैनल के माध्यम से दिखाने की कोशिश करूंगा।
मैं दलजीत सिंह चौहान ब्यूरो चीफ Indian Tv News
9795762749